शनिवार, 10 दिसंबर 2011

दस्तावेज,

अहसास पाकर मुझमें,
सोया हुआ आदमी जाग पड़ा |
जब वहअपने  अधिकारों का ,
दस्तावेज मांगने लगा |
तब मैं निर्वाक उसे,
एकटक निहारता रहा |
आखिर कहना ही पड़ा ,
उन अधिकारों से -कर्तव्यों का
समीकरण तो कब का टूट चूका है |
जाओ सो जाओ ,
रात अँधेरी है |
आतंक की छाया बहुत ही घनेरी है |
सवेरे सूरज उगने तक ,
मैं दूसरा दस्तावेज,
तैयार कर लूँगा |
और तेरे सिरपर,
उसे चिपका दूंगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें